बचाव कार्य में लगे सेना के हेलीकाफ्टर

सेना के दो हेलीकाप्टर बचाव कार्य में लगे, भूखे-प्यासे फंसे लोग 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
देवघर : झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पहाड़ के पास लगे रोपवे में अचानक गड़बड़ी आ गयी और कई पर्यटक उसमें फंस गए हैं जबकि दो पर्यटक की मौत हो गई है । 6 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भरती किया गया या रेफर किया गया है । रोपवे में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए सेना के दो हेलीकाप्टर, जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है । सरकार के अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर बुलाये गए हैं जो फंसे यात्रियों को निकालने में लगे हैं , मगर रोपवे से यात्रियों को निकालना मुश्किल हो रहा है । कल शाम हुये इस हादसे के कारण रातभर लोगों को बिना खाना-पानी के रहना पड़ा और अँधेरे के चलते बचाव कार्य तक नहीं हो सका था । बचाव कार्य सुबह में युद्ध स्तर पर तब शुरू हुआ जब सेना के दो हेलिकाप्टर बचाव में लगे ।

नीचे फंसे पर्यटकों के परिजन

जानकारी के अनुसार रविवार शाम देवघर से 22 किमी दूर त्रिकूट पहाड़ पर रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक रोपवे पर सवार होकर रोमांच का आनंद ले रहे थे । तभी तार टूटने से एक ट्रॉली नीचे गिर पड़ा । हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक पर्यटक घायल हो गए । रोपवे में गड़बड़ी आई तब 48 यात्री विभिन्न ट्रॉली में फंस गए थे जिन्हें सकुशल निकालने का काम जारी है । देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे बना हुआ है जिसमें अचानक खराबी आ गयी और एक ट्राली टूटकर निचे गिर गया । जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में सेना के अधिकारी कर रहे हैं । जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस कप्तान सुभाष चंद्र जाट रविवार से ही घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं ।
देवघर में रविवार शाम हुए रोपवे हादसे में जहां 2 महिलाओं की जान चली गई तो एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर को भी रेस्क्यू मिशन पर लगाया गया है लेकिन तारों की वजह से इन्हें हेलिकॉप्टर को ट्रॉलियों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। करीब 50 पर्यटक अब भी 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद करीब 20 घंटे बाद भी इन्हें उतारा नहीं जा सका है। 12 ट्रॉलियों में करीब 50 लोग ऊपर ही लटके रह गए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *