धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद) : राजगंज पैक्स गोदाम में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्धघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि दो हजार पचास रुपया किलो के दर से धान खरीदा जाएगा जिसमें तीन दिन के अंदर आधा पैसा ऑनलाइन भेजा जाएगा व सात दिन के अंदर पूरा पैसा किसानों के खाता में भेजा जाएगा। विधायक ने कहा कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर प्रखंड मे एक किसान सम्मेलन किया जाना चाहिए। जिसमें सम्मेलन के माध्यम से किसान अपनी अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे व सुझाव दे सकेगा जिससे किसानों की समस्या का समाधान करने में सरकार को सुविधा होगा साथ ही किसान अपनी सुविधा के अनुरूप बीज व अन्य जरूरत की मांग कर सकेगा। मौके पर पैक्स अध्यक्ष वंदना देवी, प्रबंधक अयोध्या चौधरी,जिला सचिव पवन महतो, संदीप अग्रवाल, सुरेश चौरासिया,रविंद्र महतो,पिंटू दे, विजय गोयल, उदय चौरासिया, गोरांग भारद्वाज, गोविंद महतो, मनोज मुखर्जी आदि मौजूद थे।