धनबाद ब्यूरो

कतरास-(धनबाद) : रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया – 4 के केशलपुर कोलियरी बिजलीघर में बीती रात करीब 50 की संख्या में आये अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले तो बिजली घर के चारदीवारी में सेंधमारी कर बिजली घर मे दाखिल हुए उसके बाद ट्रांसफार्मर को पलट कर उसके अंदर स्थित तांबे की क्वायल को ट्रांसफर खोलकर लूट ली। जिसकी वजन लगभग 350केजी और कीमत लाखों में होगी। सूत्रो के अनुसार बीती रात को भी इसी तरह की घटना सलानपुर कोलियरी के पांच नंबर पीट पर भी हुई थी। बिजली घर में तैनात कर्मी मो. ऐनुल की माने तो अपराधियों ने उसे बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना की सूचना पर स्थानीय बीसीसीएल अधिकारी पहुंचकर घटना की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिया है। घटना से केशलपुर श्रमिक कॉलोनी पूरी तरह अंधेरे में डूब चुका है। इस घटना में कई ऎसे सवाल है जो मौके पर तैनात कर्मी मो. ऐनुल के कार्यशैली को संदेह के घेरे में ला रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कर्मी अपने ड्यूटी पर नही था। कोलियरी अधिकारी महेश प्रसाद महतो ने इस बात की जानकारी देते कर्मी मो. ऐनुल पर लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी बात कही है। इन सभी बातों के बीच एक बात और है कि इसी कर्मी के ड्यूटी के दौरान पूर्व में भी बिजली घर मे लूट की घटना हुई है,उसमें भी विभाग ने कार्रवाई करते इन्हें सस्पेंड किया था। इस बिंदु को लेकर केशलपुर श्रमिक कॉलोनी वासियों के बीच स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनी वासियों का मानना है कि जब यह कर्मी लापरवाह है तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी इसे क्यो दी जाती है। साथ ही साथ स्थानीय रामकनाली ओपी के कार्यशैली पर भी लोगों का संदेह है, उनका कहना है कि जब 2 दिन पूर्व सलानपुर में ऐसी घटना घटी थी फिर यहां घटी ? इससे मालूम होता है कि अपराधियों में स्थानीय प्रशासन का डर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *