संदीप
राजगंज-(धनबाद) : राजगंज थाना अंतर्गत जरमुनई के समीप जीटी रोड पर एक ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गया। जिसमे ऑटो के तो परखच्चे हो गए तथा कार का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। कार सवार परिवार को मामूली चोटें आई। ऑटो चालक चुंगी निवासी अजीम शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। अजीम के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े थे। दो महिला समेत सभी छः लोग घायल हो गए। घायलो में एक व्यक्ति का कमर टूट गया है व गम्भीर चोटे भी आई है, और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद चीख पुकार मच गया, जिसके बाद ग्रामीण जमा हो गए। सूचना मिलते ही गश्ती में तैनात राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक व घायलो को एम्बुलेंस से धनबाद भेजा।