बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : कतरास शहर के झीझीपहाड़ी स्थित श्रीश्री बुढा़ बाबा शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट की एक टीम मंगलवार को झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह से मिली तथा उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। उल्लेखनीय है भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा प्रमाणित नौवीं शताब्दी की धरोहर से झारखंड सरकार को अवगत करवाते हुए इसे राजकीय धरोहर के रुप में संरक्षित करने की मांग विधायक ने विधानसभा में उठाई थी।