बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : ओजोन गैलरिया में लिनन क्लब (आदित्य बिरला ग्रुप) शोरूम का उद्घाटन टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काट कर किया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुभारंभ के मौके पर कहा धनबाद में इस शोरूम के खुलने से लीनेन ब्लेंड्स, प्रिंटेड एवं एंब्रॉयड फैब्रिक के आकर्षक और लेटेस्ट कपड़े हर उम्र के लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्हें अब मेट्रो शहर में इसकी खरीदारी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने शोरूम के ऑनर को धनबाद में लिनन क्लब शोरूम लाने के लिए शुभकामनाएं दी। शोरूम के ऑनर साबिर आलम ने कहा पूरे भारत में 115 आउटलेट और करीब चार हजार मल्टी ब्रांड आउटलेट के बाद धनबाद में विशेष मांग पर दुर्गा पूजा के पूर्व शोरूम खोला गया है। इस पावन पर्व के लिए अत्याधुनिक डिजाइनों में शर्ट पैंट ट्राउजर सूट एथेनिक वेयर आदि उपलब्ध है। शोरूम के शुभारंभ में मदन महतो, हाजी हादीस साहब, अनिल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, साबिर आलम, जावेद आलम, कौसर आलम आदि अन्य शामिल थे।