बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: कोयलांचल में सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति की बैठक हिरापुरा स्थित कार्यालय में संपन्न।जिसकी अध्यक्षता मंजीत सिंह ने की। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 16 जनवरी 2022 को होने वाले गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सामुहिक विवाह की तैयारी चल रही है। निरंतर आठ वर्षों से होने वाले सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के द्वारा जरूरतमंद परिवार के युवक-यवती की शादी कराते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जोड़ें का विवाह 16 जनवरी को की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की जा रही है, अभी तक 14 जोड़ें का रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। गोल्फ ग्राउंड में शादी कराने की अनुमति के लिए उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जा चुका है। साथ ही बताया कि इस वर्ष भी झारखंड के मुख्यमंत्री को शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह करने वाले जोड़े को घर बसाने की घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी। सामुहिक में शामिल होने के लिए धनबाद के सभी संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों एवं नागरिकों को भी आमंत्रित दिया जाएगा। मौके पर समिति के महासचिव द्वारिका प्रसाद तीवारी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भरत जी भगत, जाहिद हुसैन, अशोक पंडित, संजय कुमार तिवारी, तारक नाथ दास, समीरन सरकार, कनवर गोप, नीरज कुमार शाहा, सोना संन्याल दा, जितेंद्र मालाकार आदि मौजूद थे।