प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद) : वाम जनवादी संघर्ष समिति सिंदरी की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर बिरसा समिति सिंदरी से जय हिंद मोड तक जुलूस निकाला गया। तथा नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जबतक देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, संप्रदायवाद रहेगा नेता जी के सपनों का भारत नहीं बन सकता, इसलिए आवाम के तमाम मेहनतकश जनता को आजादी की दूसरी लड़ाई में आगे आना होगा, तभी नेता जी के सपनों को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर सीपीआईएम के सिंदरी-बलियापुर क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार ठाकुर, भाकपा माले सिंदरी के सचिव कृष्णा प्रसाद महतो मासस के नगर सचिव राजीव मुखर्जी, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद, नगर सचिव राम लायक राम, मासस नेता सुरेश प्रसाद, सहदेव सिंह, पूरन सिंह, मंगल महतो, दीपक महतो,संजू वर्मा, सीटू नेता सूर्य कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *