बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद समाहरणालय के सभागार में झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक सभापति सह विधायक ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के बाद सभापति ने बताया कि इसमें पर्यावरण से संबंधित सभी विभागों की समीक्षा की गई तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में स्वच्छता, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय, वृक्षारोपण आदि की समीक्षा की गई। सभापति ने सभी विभागों को एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक मांदर बंधु तिर्की, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक सिसई जिंगासुसारण होरो, विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।