राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद) : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ धनबाद जिला शाखा ने रविवार को प्रजापति भवन भूईफोड़ में एक समारोह आयोजित कर समाज के 102 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के प्रति प्रजापति समाज में जागरूकता बढ़ी है और बालिकाए बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा हासिल कर रही है। विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के अवकाश प्राप्त जीएम आरबी कुमार ने निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि हरे राम पंडित ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रयाग कुंभकार, संचालन विश्वनाथ पाल और धन्यवाद ज्ञापन महादेव कुमार ने किया। समाज के जिला युवाध्यक्ष मोहन कुंभकार ने बाबूडीह बरवाअड्डा में 6 नवंबर को भानु प्रताप कुमार फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में भागीदारी की अपील की। मौके पर दक्षिणेश्वर कुमार, बसंत राम, कुमुद रंजन सिन्हा, धीरेन कुमार, श्यामा पद कुमार, रामपद कुमार, प्रकाश कुमार, कैलाश पंडित, अर्जुन पंडित, अवध किशोर, बादल कुमार, नागेश्वर कुमार, पंकज कुमार, भोला पंडित, माथुर कुमार, सीताराम कुमार, काशी पंडित, मानिक कुमार, राजेंद्र पंडित, सुरेश कुमार, शिबू कुमार, गोलक कुमार, धनेश्वर कुमार, सुरेश कुंभकार, संतोष कुमार, श्वेता कुमारी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *