बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : दुर्गा मंदिर हिरापुर में बांग्ला छठ गीतों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काली प्रसाद बनर्जी ने बांग्ला छठ गीत का विमोचन दीप प्रज्वलित कर किया। गायिका आनंदिता बनर्जी ने आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा सुप्रसिद्ध मनमोहक लोकप्रिय छठ गीतों को बांग्ला में प्रस्तुत करना सिर्फ प्रयास ही नहीं एक सांस्कृतिक जागरण है, तथा छठ पूजा को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। तथा इस संस्कृति को बांग्ला भाषा में प्रस्तुत करना बहुत आनंदमय और सुखद है। बांग्ला छठ गीत से झारखंड और बिहार के बंगाली समुदाय ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल आसाम एवं अन्य राज्यों में रहने वाले बांग्ला भाषी जो छठ मैया का पूजा हर्षोल्लास और श्रद्धा से करते हैं, उनको एक सांस्कृतिक उपहार स्वरूप यह गीत पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नए और प्रयोगात्मक कार्य से अत्यंत उत्साह और खुशी उन्हें मिली वह छठ मां के प्रति अपने मन के श्रद्धा को गीतों को प्रकाश की है। बांग्ला में छठ गीतों की प्रस्तुति बांग्ला भाषा के लोगों तक छठ पूजा की महत्ता और महिमा पहुंचाना एक प्रयास और हार्दिक उद्देश्य है। हमारे हिंदुस्तानी पर्व और संस्कृति को एकीकृत करने का प्रयास है। प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं छठ गीतों के लोकार्पण में विशेष अतिथि अरुण बनर्जी, डॉ. प्रियदर्शी गुप्ता, स्टूडियो हाइयर ऑक्टेव के डायरेक्टर रेखा भट्टाचार्य, म्यूजिक मिक्स मास्टर त्रयक्ष भट्टाचार्य, मृत्युंजय भट्टाचार्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *