धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के निवासी बीसीसीएल कर्मी पवन यादव की पत्नी ललिता देवी ने अपने बच्चों के साथ कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल से सूदखोरो के चंगुल से मुक्त कराने और उचित न्याय की गुहार लगाने की अपील की है। पीड़ित ललिता देवी ने बताया कि आज उसने कतरास थाना में आवेदन देकर अपने और अपने पूरे परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। ललिता देवी ने आवेदन में कहा है कि तेतुलमारी निवासी रविन्द्र सिंह मेरे ऊपर 5 लाख रुपया का ब्याज के नाम पर साल 2018 से एटीएम पासबुक सारा कागजात अपने कब्जे में रखा है। जिसके कारण सारा पैसा रविन्द्र सिंह निकाल लेता है। और बीसीसीएल कर्मी की पत्नी और बच्चे भुखमरी के कगार पर आ गए है। दाने दाने के लिए तरस रहे है। ऐसे ही और दो सूदखोर एक संजय जबकि दूसरा मेघनाथ मंडल है। जो वेलोग हमेशा पैसे वसूलने के लिए दबाव बनाए रखता है। घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। साथ ही इलाज के लिए एक रुपया तक नही है। आज पूरा परिवार भयंकर विषमता से गुजर रहा है। इन सुधखोरो के वजह से पूरे परिवार आत्मदाह करने पर विवश है। भुक्तभोगी ललिता देवी ने कतरास थाना में आवेदन देकर इन तीनो सुधखोरो के ऊपर कानून करवाई करने की मांग की है। और पासबुक एटीएम वापस करने की मांग की है।