देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा थाना अंतर्गत चिरकुंडा बलियापुर रोड में जुनकुन्दर के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार से आ रही बीसीसीएल के हाईवा ने एक साइकिल सवार को बेरहमी से कुचल डाला। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चिरकुंडा बलियापुर सड़क को जाम कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास करने लगे। घटना की जानकारी देते हुए चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है कि बीसीसीएल के हाईवा से साइकिल सवार मजदूर चिरकुंडा शाही मोहल्ला निवासी(शकील मंसूरी) की मौत हो गई है। मृतक शकील वाल पुट्टी मिस्त्री है। वह दहीबाड़ी से काम करके वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने बीडीओ एवं बीसीसीएल के अधिकारी से बात की है। जल्द ही मृतक के परिजनों को मुआवजा सुनिश्चित कर सड़क को जाम मुक्त करा दिया जाएगा।