धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत गोपिनाथपुर कोलियरी में बीती रात केबल लुटरों ने धावा बोल कर्मी को बंधक बना लगभग 20 मीटर केबल लूट चलते बने । जाते – जाते ग्रामीणों से अपने आप को घिरता देख दो बम भी फेंके। वही सुरक्षा में ईसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआईएसएफ ने 4 राउंड गोली भी चलाई। जिसके चलते केबल लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सके। घटना के बाद से कर्मियों में दहशत व्याप्त है। घटनास्थल पर मरम्मती का काम करा रहे गोपिनाथपुर कोलियरी के अभियंता ने बताया कि घटना रात के करीब 1 से 2 बजे की है। जिसमे केबल लुटेरे द्वारा 20 मीटर केबल की लूट हुई है।