बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान, जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देश में पेट्रोल डीजल के दामों में निरंतर हो रहे मूल्य वृद्धि और कमरतोड महंगाई के खिलाफ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर “महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च” कार्यक्रम आयोजित कर धरना मार्च प्रदर्शन किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल- डीजल, घरेलू गैस एवं खाद सामग्रीयों के दामों में बेहताशा मूल्य वृद्धि कर लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है। भारत के लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार ने धोखा दिया है, एवं देश को ठगने का काम किया है। भाजपा सरकार ने 5 राज्यों में लोगों का वोट हासिल करने के लिए पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर पाइप्ड नेचुरल गैस(पीएनजी) और सीएनजी की कीमतों को 137 दिनों तक नहीं बढ़ाया, परंतु चुनाव खत्म होते ही पिछले 1 सप्ताह के अंदर हर घर के बजट पर बुरा प्रहार किया है। पेट्रोल और डीजल के कीमतों में भी लगातार हो रही वृद्धि ने नरेंद्र मोदी सरकार के लिए यह कहावत साबित कर दी है- “जनता का मुंडन करो , खजाना भरो”। आगे श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ लोगों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश के सभी प्रदेश मुख्यालयों समेत जिला मुख्यालयों में तीन चरणों में महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित कर देशहित में कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक पहल की है, पूरे देश में उक्त कार्यक्रम को आयोजित कर कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को झूठा सपना दिखाकर छलने का काम किया है। आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है,आमजन त्रस्त हैं। इस महंगाई से केंद्र सरकार ने लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,रवीन्द्र वर्मा, मदन महतो, दिनेश सिंह डुंगुर, शमशेर आलम, बीके सिंह, महेंद्र पांडे, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, संजय महतो, प्रशांत दुबे, वैभव सिन्हा, राजू दास, विदेशी सिंह, संजय जायसवाल, पप्पू कुमार तिवारी, विनोद शर्मा आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *