रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य मार्ग मोहलीडीह जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार मयरानवाटांड गांव निवासी पवन कुमार दां, उम्र लगभग 43 वर्ष रविवार की सुबह लगभग आठ बजे धान का भूसा साइकिल पर लदा कर अपने घर की ओर आ रहे थे। तभी जामताड़ा की ओर से तेज गति में आ रही इनोवा कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कार चालक तेजी एवं लापरवाही के साथ वाहन को चलाते हुए साइकिल सवार को सामने जाकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पवन दां की मौके पर मौत हो गई। और कार पलटते हुए सड़क के किनारे जा गिरी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। घटना घटते ही मौके से सभी भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया बिपिन दां मौके पर पहुंचे। और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो पहुंचे। वहीं दुर्घटना ग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गई। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएमएससीएच भेज दिया गया है। वही मृतक के बड़े भाई ने थाने में दुर्घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अज्ञात चालक के ऊपर प्राथमिक दर्ज किया गया है।