बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद सांसद पीएन सिंह, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह व उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज संयुक्त रूप से धनबाद ब्लॉक के बरडुबी में सांसद आदर्श ग्राम योजना का दौरा किया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ आदर्श ग्राम में पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि को भी स्थापित करें। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आचार विचार में परिवर्तन लाएं। नशाखोरी एवं अन्य सामाजिक कुप्रथा से दूर रहे। एक आदर्श स्थापित करें। इससे यहां की आधारभूत संरचना के साथ-साथ अन्य ग्राम में अच्छा संदेश जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि बड़डूबी में सड़क, नाली, लाइब्रेरी, विवाह भवन समेत अन्य आधारभूत संरचना को बढ़ाया जाएगा। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली, पानी के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। भटिंडा फॉल में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद ज्ञानेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी शुभ्रा रानी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मुखिया मनोज कुमार सिंह, प्रमुख, उप प्रमुख समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।