बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद न्यू टाउन हॉल में सभी विभागों के पदाधिकारी, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटरों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटरों से कहा कि आने वाले समय में ई-ऑफिस में काम करने के लिए मानसिक तौर तैयार रहना है। सीखने की प्रवृत्ति और जिज्ञासु बनकर सभी प्रशिक्षण ले। प्रशिक्षण के बाद लगातार ई-ऑफिस का अभ्यास करें। इससे आने वाले समय में आत्मविश्वास और सरलता से काम कर सकेंगे। इसे सीखने के बाद किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। डीडीसी ने कहा कि डिजिटल रेवोल्यूशन के तहत सभी प्रकार की फाइल, संचिका, टिप्पणी आदि ई- ऑफिस से ही होगी। इसके लिए सभी मानसिक रूप से तैयार रहे। इसका प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के बाद इसका निरंतर अभ्यास करते रहें ताकि जब यह सिस्टम लागू हो तब सभी पदाधिकारी, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर पूरी तरह से अभ्यस्त रहे। उल्लेखनीय है कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के विशेष सचिव के निर्देशानुसार जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय के पदाधिकारी, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटरों व अन्य कर्मियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, डीईसी इंद्र भूषण सिंह, डीईओ श्रीमती प्रबला खेस, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, बंधु कच्छप, यूआईडीएआई के अमित कुमार समेत जिला नजारत, सामान्य, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, जन शिकायत, भू अर्जन, राजस्व, स्थापना, व्यवस्था, जिला अभिलेखागार, कल्याण, नीलाम पत्र, निर्वाचन, वेतन निर्धारण, विधि, गोपनीय, पंचायत, अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, डीआरडीए, विकास, सांख्यिकी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, उद्योग केंद्र, परिवहन, मत्स्य, गव्य, कृषि, पशुपालन, जनसंपर्क, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी, लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।