महेश कुमार
बस्ताकोला-(धनबाद): झरिया थाना अंतर्गत झरिया – धनबाद मुख्य मार्ग बस्ताकोला गौसाला मोड़ सावित्री भवन के समीप घर में संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की सुबह युवक का शव घर में बरामद किया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हैं। घटना के संबध में स्थानीय लोगो ने बताया कि राजू घोष, पिता तापस घोष का पुत्र देर रात घर में लोहे के पाइप में गमछे का फंदा लगाकर झूल गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है। पुलिस शव को अपने अब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।