धंनजय

कतरास-(धनबाद): जमुआटांड़ पंचायत उप मुखिया गौतम महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा हैं कि 08 लाइन रोड में जो कार्य चल रही है। उस रोड में धूल काफी मात्रा में उड़ रही है। उसमें रोड पर प्रबंधक द्वारा काफी अनियमितता बड़ती जा रही है। और यहां के राहगीरों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं। चाहे इस रोड में चलकर गिरे मरे उससे रोड प्रबंधक का कार्य कर रहे हैं, पूरी तरह से आम जनों को बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इतनी धूल उड़ रही है कि अगर आगे से गाड़ी आ रही है तो बाइक चलाने वाले की आंखें बंद हो जाती है और इतने कंकड़ है कि टायर फिसल जा रहे हैं। आए दिन इसी तरह से छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। अगर रोड प्रबंधक इसे जल्द से जल्द पानी छिड़काव के साथ कंकर को हटाए। अन्यथा इस पर आंदोलन किया जाएगा। और लॉकडाउन से पहले श्रीधरपुर से एक तालाब से मिट्टी ले जाने के क्रम में जो ग्रामीण रोड है उस रोड को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमें बरसात के समय खेत बन जाता है। मैं चाहूंगा कि जल्द से जल्द उस रोड की मरम्मत किया जाए अन्यथा यहां के ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *