बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले वाहन मालिकों ने अपनी मांगो को लेकर आज नेहरू काम्प्लेक्स से अर्द्ध नग्न प्रदर्शन के लिए जुलुस निकाला। जुलुस कोयला भवन के मुख्य द्वार पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहन मालिकों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हमलोग बीसीसीएल प्रबंधन से कोई विशेष डिमांड नहीं कर रहे हैं। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है। हमलोग अपनी वाहनों को 10 साल की आयु तक कंपनी में चलाने और 2014 से 2019 तक चली वाहनों का काटी गई सिक्युरिटी मनी को वापस करने की मांग कर रहे हैं। इन मांगो को बीसीसीएल के लिए चुटकी का काम है । लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन 30- 35 सालो से वाहन चलाने वालो को एक झटके में ही बेरोजगार कर दिया। ये बीसीसीएल अधिकारी वाहनों को बंद करके गरीब वाहन मालिकों को दुर्गा पूजा जैसे पर्व में भी दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी आज हमलोगों के आंदोलन को देखते हुए हमारी मांगो को पूरा नहीं करती है तो 6 अक्टूबर को आत्मदाह का कार्यक्रम हर हाल में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, सचिव मो. ग्यास, कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, उप कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, अरूण सक्सेना, आरके शर्मा, प्रेम गुप्ता, संजय कुमार वर्मा, विशुनदेव यादव, उमेश यादव, निर्मल कुमार, सुभाष चंद्र तिवारी, असगर मियां, पप्पु झा, काली नाथ, मुन्ना सिंह एवं अन्य वाहन मालिक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *