धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : अवैध कोयले के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में बीसीसीएल प्रबंधन या फिर स्थानीय प्रशासन लाख प्रयास कर ले, मगर कोयला चोर अपने हरकतों से बाज नही आते हैं।ताजा मामला बीसीसीएल एरिया-1 के मुराईडीह कोलियरी का हैं। जहां बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा अवैध कोयला खदान के मुहानों की भराई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान मौजूद बीसीसीएल अधिकारी ने बताया कि इन कोयले खदान से प्रबंधन द्वारा कई वर्ष पूर्व उत्पादन किया गया था, पर यह लंबे समय से बन्द है। हाल के दिनों में इन बन्द खदान के मुहानों को कोयला तस्करों द्वारा अवैध तरीके से खोल दिया गया है, जिसकी कई बार भराई भी कराई गई है। पर फिर से खदान के मुहानों को खोले जाने की सूचना मिली थी।जिसके आलोक में स्थानीय बरोरा पुलिस और स्थानीय सीआईएसएफ बल की मदद से इन्हें फिर से बन्द किया जा रहा है। साथ ही उच्चाधिकारियों से यह आग्रह भी किया जाएगा कि इन अवैध खदान संचालकों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाए ।