प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : बीआईटी सिंदरी में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत आज मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा की गई। यह प्रोग्राम 25 से 29 अक्टूबर तक यथावत चलेगी जिसमें कई प्रमुख प्रवक्ता अपने विषय बिंदु पर चर्चा करेंगे और उसके साथ के अपने अब अनुभव को साझा करेंगे। इस प्रोग्राम में देश के 25 से अधिक संस्थानो से 100 से अधिक लोगो ने ज्वाइन किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार तिवारी थे। इन्होंने आज के सेशन में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के विषय में कई जानकारियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डायरेक्टर डॉ. डी. के. सिंह और एचओडी मैकेनिकल प्रोफेसर एस.के. सिंह के दिशा निर्देश में हुई। एफडीपी के पहले दिन का समापन संजय कुमार तिवारी द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को केंद्र मानकर किया गया। इवेंट में डॉ. जे. महतो, डॉ. राजन कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चैतन्य शर्मा, प्रो. रवि शंकर प्रसाद, आदि मौजूद थे। इसकी जानकारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंदन कुमार और इवेंट कोऑर्डिनेटर- डॉ. धनेश्वर महतो ने दी।