देवेंद्र
निरसा-(धनबाद) : चार दिनों से निरसा प्रखंड अंतर्गत पाण्ड्रा पंचायत के बागती टोला में एक भयानक महामारी का रूप ले चुका डायरिया लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहा है। विगत 4 दिनों में तीन मौतें इस गांव में हो चुकी है, जिससे लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। महामारी के दूसरे दिन ही दो लोगों की मौत हो गई थी। और चौथे दिन रविवार की सुबह एक नवजात शिशु की मृत्यु से पूरा का पूरा गांव सहम उठा और पूरे गांव में मातम पसर गया। बीती रात बागती टोला की ही एक गर्भवती महिला को डायरिया से पीड़ित होने पर उसे निरसा स्वास्थ्य केंद्र के बाद रेफर करते हुए धनबाद के पीएमसीएच भर्ती कराया गया था। जहां प्रसव के दौरान उसके नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पूरा का पूरा गांव डर सहम गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन रोते बिलखते नजर आए। जिस पर पंचायत के मुखिया उज्जवल तिवारी ने फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाएं को पूर्ण नहीं बताया। हालांकि प्रयास तो सभी कर रहे हैं पर इसका उचित इलाज और सही व्यवस्था इस महामारी को रोकथाम के लिए नहीं होता दिख रहा है। जिससे पूरा गांव काफी व्यथित है। समय रहते अगर इस महामारी पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में और भी मौतें होना लाजमी होंगी ।