बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : द ग्रेट डायमंड फेस्टिवल बुलाकीलाल बलरामलाल एंड संस सरायढेला, धनबाद और न्यू जोहरी बाजार बैंक मोड़, धनबाद में 10 जनवरी से 22 जनवरी तक ग्रेड डायमंड फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। प्रसिद्ध अदाकारा अक्षरा सिंह ने दोनों स्टोर्स में डिवाइन सॉलिटेयर्स डायमंड फेस्टिवल पर एक विशेष ऑफर बाय वन गेट टू का उद्घाटन किया जो कि 10 से 15 जनवरी 2022 तक रहेगा। इस ऑफर में ग्राहक को सामान्य रंग और स्पष्टता वाले 1 कैरेट के हीरे की खरीद पर 0.18 कैरेट का हीरा मुफ्त मिलेगा। अन्य साइज़ की खरीद पर खरीदे गए सॉलिटेयर डायमंड के वजन के बराबर समानुपातिक ऑफर दिया जाएगा। साथ ही अन्य डायमंड गहनों पर 20 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी एवं साथ ही 20000 से ऊपर कपड़ों पर सोने का सिक्का मुफ्त दिया जाएगा। भारत के सबसे विश्वसनीय हीरा आभूषणों के मेकर्स डिवाइन सॉलिटेयर्स एवं किसना डायमंड के कलेक्शन आपको दोनों स्टोर में देखने को मिलेंगे। यहां डायमंड ज्वेलरी के साथ-साथ आपको वैवाहिक आभूषण खरीदारी के लिए सोना – चांदी और डायमंड के गहनों और रत्नों का भी अद्भुत संग्रह शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध है।

एक ही छत के नीचे ज्वेलरी एवं महिलाओं के लिए लग्जरी कपड़े वैवाहिक पोशाक एवं हर एक प्रकार के एथिनिक एवं डिजाइनर कपड़ों को खरीदने की सुविधा झारखंड के सबसे बड़े शोरूम बुलाकीलाल बलरामलाल एंड संस सरायढेला धनबाद में उपलब्ध है। यहां पर साड़ी, सूट, गाउन लहंगा, इंडो वेस्टर्न पोशाक, अनस्टिच सूट और फैब्रिक का अनोखा संग्रह उपलब्ध है तथा इन स्टोर डिजाइनर की मदद से सिलाई की सुविधा भी दी जा रही है। द ग्रेट डायमंड फ़ैस्टिवल में आपको एमएमटीसी पैम्प ( सोने के शुद्ध सिक्कों के विश्व स्तरीय विक्रेता) के विभिन्न प्रकार के सोने एवं चांदी के सिक्कों का आकर्षक संग्रह, ज्योतिष सलाह के लिए एस्ट्रोलॉजर, दर्द रहित कान छिदवाने की सुविधा, खरीदारी के समय बच्चों को खेलने की व्यवस्था और जर्मन कैरोमीटर से गहनों की शुद्धता मापने की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रबंधन ने आग्रह किया है की हीरे के आभूषणों के उल्लेखनीय संग्रह को देखने एवं खरीदारी पर शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक बार द ग्रेट फेस्टिवल में अवश्य आएं। खरीदारी करने के लिए यह ऑफर 22 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *