दीपक पान्डेय
टूंडी-(धनबाद) : टूंडी प्रखंड के कोटालडीह मे शुक्रवार को झामुमो धनबाद जिलाध्यक्ष रमेश टूड़ू के समक्ष सैकडो लोगो ने झामुमो का दामन थामा। हेमन्त सरकार के अच्छे कार्यो से खुश होकर आज जुमा की नमाज के बाद एक सभा का आयोजन टूंडी प्रखंड कमिटी ने सैकडो लोगो को झामुमो मे माला पहनाकर शामिल किया। मौके पर ज़िलाध्यक्ष रमेश टूडू के अलावे अरूनव सरकार , पेगाम अली , गुरु चरण बसकी, लोलिन बसकी, लाखिन्द्र हांसदा , रसीद अंसारी , मैंनेज़र हेंबरम के अलावे भारी संख्या मे ग्रामिन मौजूद थे।