बिमल चक्रवर्ती
धनबाद, : जिला सत्र नयायधीश अष्टम उत्तम आनंद की बुधवार को रणधीर वर्मा चौक के समीप मॉर्निंग वॉक के दौरान न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर मार कर हत्या के मामले में धनबाद पुलिस ने गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगरुडीह से गिरफ्तर करने में सफलता पाई।
इस संबंध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की संध्या प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि घटना के बाद मुख्यालय से ही एसआईटी की टीम गठित कर जिला पुलिस सीआईडी व अन्य विभाग की मदद से कई बिन्दुओ पर जांच कर आगे बढ़ रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस हत्या या दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।पुलिस ने धनबाद थाना कांड संख्या – 300/21 भादवी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज की है। उन्होंने बताया कि जोड़ापोखर से ऑटो चालक लखन कुमार वर्मा सोनारडीह व राहुल वर्मा को जोड़ापोखर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सेल के माध्यम से मंगरुडीह मुफसिल गिरिडीह से ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना के समय लखन ही ऑटो चला रहा था। इस संबंध में धनबाद थाना में कांड संख्या – 300/21 भादवी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज की गई है। फोरेंसिक जांच जारी है। जिसमे सीआईडी व अन्य टीम एक साथ काम कर रही है। एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में बनी एसआईटी में कोयला क्षेत्र के डीआईजी, एसएसपी धनबाद भी शामिल है।