बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : स्वास्थ्य विभाग, के तत्वाधान में द चैलेंज इनिशिएटिव (टी.सी.आई) इंडिया कार्यक्रम के तकनीकी सहयोग से आज ओजोन गैलरिया स्थित होटल सोनोटेल में शहरी स्वास्थ्य एवं शहरी परिवार कल्याण के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अलोक विश्वकर्मा ने धनबाद जिले के शहरी स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और परिवार नियोजन की पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धनबाद में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना बड़ी चुनौती है। आने वाले दिनों में टी.सी.आई इंडिया द्वारा परियोजना के सहयोग से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
टीसीआई के राज्य प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार नियोजन के हाई इम्पैक्ट इंटरवेंशन (एच.आई.आई) को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के आदेशानुसार झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर और पूर्वी सिंहभूम को एक रूचि अभिव्यक्ति प्रक्रिया के आधार पर टी.सी.आई इंडिया के तकनीकी सहयोग के लिए चयनित किया गया है। डी.आर.सी.एच.ओ डॉ. संजीव कुमार ने रिपोर्टिंग पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र को भी अपनी रिपोर्ट जिला में भेजनी चाहिये। पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रोच के साथ काम करना चाहिए।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. प्रतिभा राय, सिटी अरबन हेल्थ मैनेजर (प्लानिंग) विनय कुमार यादव, लायन्स क्लब के रीज़नल मैनेजर दिनेश पूरी, एनयूएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ग़ौतम कुमार सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर, विभिन्न शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम्, नगर प्रबंधक, जिला डेटा प्रबंधक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।