धंनजय
कतरास-(धनबाद) : सिजुआ के पाण्डेयडीह में मासस युवा मोर्चा बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में पार्टी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मासस केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी कार्यक्रम में शिरकत की। सैंकड़ों की संख्या के मासस कार्यकर्ताओं ने अरूप चटर्जी का भव्य स्वागत किया। तेतुलमारी के शक्ति चौक से मोटरसाइकिल जुलूस के रूप अगवानी करते हुए सभा स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम के माध्यम से दर्जनों युवाओं ने मासस में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी का दामन थामा। वहीं सभा के संबोधन में अरूप चटर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार के लिए कई निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कमिटी गठन करने की सलाह दी। और कहा कि अशोक यादव के नेतृत्व में लाल झंडा यहां पर फिर से पहले की तरह मजबूत होगी। उन्होंने बाघमारा जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कम्पनियों के आने पर भी यहां के युवा बेरोजगार हैं। कम्पनी प्रबंधन अपनी मनमानी कर रही है। अधिकारी और स्थानीय नेताओं को पैसा देकर बाहरी लोगों से कम पैसे पर काम करवा रही है। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिसके लिए कहीं न कहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जिम्मेदार हैं। इस लिए बेरोजगार युवाओं की लड़ाई के लिए मासस चरणबद्ध लड़ाई लड़ेगी। युवाओं के हांथो को रोजगार दिलाएगी। मंच का संचालन बलराम हरिजन ने किया। मौके पर मासस युवा जिलाध्यक्ष पवन महतो, दुलालचंद , उर्मिला देवी, रीता देवी, राजू महतो, मो.अजीज अंसारी, सौरभ सिंह, अशोक सिंह, विशाल सिंह, सोनू चौहान, अमन चौहान आदि अन्य शामिल है।