विजय

निरसा-(धनबाद): विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा बीआरसी निरसा एवं पाण्ड्रा पंचायत भवन टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया व टीकाकरण कार्य में लगे हुए डॉक्टर एवं नर्सों को शुभकामनाएं के साथ हौसला अफजाई की। विधायक ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए व सबको मुक्त वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, उन्होंने भारत में निर्मित’ टीकों के लिए वैज्ञानिकों एवं तकनीशियनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है निरसा स्वास्थ्य विभाग को सोमवार 1600 वैक्सीन डोज व मंगलवार को 1000 वैक्सीन डोज उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लगाने की अपील की। मौके पर निरसा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम, मुखिया रोबिन धीवर के अलावे अन्य डॉक्टर एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

आरा कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित