बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक – 2 के जमुनिया कोलियरी में बर्चस्व को लेकर दो गुटो में मारपीट हुई। एक तरफ जहां भाजपा और दूसरे तरफ माले समर्थकों में मारपीट हो गई। आउटसोर्सिंग कंपनियों में वर्चस्व को लेकर लगातार हिंसक भिड़ंत होती रहती है। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि अपना दबदबा बनाने का प्रयास कोलियरी में करते रहते हैं। जिसमें इनके समर्थक आपस मे भिड़ते हैं। कभी कभी यह भिड़ंत गोली बमबाजी का रूप लेकर दहशत फैलाने काम करती है। पुलिस इनसब के बीच शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास जरूर करती है, लेकिन राजनीतिक दबाव में वह सफल नहीं हो पाती है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की कोलियरी में लगातार भिड़ंत तनाव की स्थिति बन रहती है। बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी में विधायक ढुलू महतो समर्थक और दूसरे गुट का नेतृत्व कर रहे माले नेता बलदेव वर्मा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। मौके पर तनाव बना हुआ है। पुलिस, सीआईएसएफ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही। बीसीसीएल ब्लॉक- 2 क्षेत्र अंतर्गत नदखुरकी कोलडंप में बाघमारा विधायक समर्थक मुंशी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बकाया मुंशियाना की मांग को लेकर ब्लॉक-2 क्षेत्र का अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर अंधामोड़ के समीप धरना प्रदर्शन किया। वहीं नदखुरकी कोलडंप में भाजपा विरोधी मजदूरों ने माले नेता बलदेव वर्मा के नेतृत्व में ट्रक इंट्री चेकपोस्ट पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जहां एक ओर विधायक समर्थक मुंशी की माने तो उन सभी का मुंशियाना बकाया है और डीओ लिफ्टर से बकाया पैसे की मांग करने पर केस में फसाने की धमकी दी जाती है। जब से झामुमों और कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बाघमारा पूरा अशांत हो गया है। आये दिन गोली-बम कोलियरी क्षेत्र में चल रहे हैं। वहीं माले नेता बलदेव वर्मा का कहना है कि विधायक ढुलू महतो रंगदारी की मांग करते हैं। जिसके कारण तीनों डंप के मजदूर की स्थिति भूखों मरने की हो गई है। इस लिए इसके विरोध में विधायक ढुलू महतो का पुतला दहन किया गया। वहीं मामले की सूचना पा कर सीआईएसएफ और बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *