बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : देशव्यापी सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष लखोटिया ने रविवार को पार्कलेन रिसोर्ट गोविंदपुर में धनबाद शाखा की ओर से 20 दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया । इस अवसर पर पार्क लेन रिसोर्ट के निदेशक रंजीत यादव की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 20 लोगों को हेलमेट प्रदान किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के 136 शहरों में राउंड टेबल की शाखाएं हैं । यह संगठन देश और समाज के लिए काम कर रहा है। शिक्षा पर विशेष ध्यान है । संगठन ने अब तक 7890 वर्ग कक्षा का निर्माण विभिन्न स्थानों पर कराया है और हर दिन कहीं ना कहीं एक वर्ग कक्ष का निर्माण संस्था द्वारा कराया जाता है। कोरोना महामारी के बाद मेडिकल की दिशा में भी संस्था कार्य कर रही है। दिव्यांगों को भी संस्था की ओर से मदद किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के प्रायोजक ज्योति व्यास, हेसा राजगढ़िया, सरोज सरिया, ममता डालमिया, कल्याणी ग्रुप , विशाल अग्रवाल , अनूप सरिया एवं अरुण कुमार दुदानी थे । धनबाद शाखा अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में और कार्य किए जाएंगे । इस अवसर पर उपाध्यक्ष पुनीत राजगढ़िया, सचिव अंकुर चौधरी, कोषाध्यक्ष अंकित दुदानी, बलराम अग्रवाल, अनूप गोयल, पंकज गोयल, रंजीत यादव, मोहित डालमिया, हरगोविंद अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, रचित जैन, सूरज सरिया, कमल चौधरी, चेतन तुलसियान, विनीत लोहरीवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *