धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : कल गुरुवार को एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत डुमरकुंडा पंचायत के डुमरीजोड़ में हुए भू – धसान में अबतक की जांच पड़ताल एवं किए गए रेस्क्यू में किसी के हताहत, घायल या जानमाल की क्षति का संकेत नहीं मिला है। वैसे बीसीसीएल के सहयोग से जांच की प्रक्रिया जारी है। उक्त जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। वहीं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह और एसडीओ प्रेम तिवारी घटनास्थल पहुंचे और बीसीसीएल व ईसीएल को अवैध कोयले के कारोबार करने वालों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि आज भी रेस्क्यू टीम खदान के अंदर प्रवेश कर जांच पड़ताल किया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सीएमडी को कहा गया है कि जो लोग भी कोयले के अवैध उत्खनन कर रहे हैं, पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दे जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी। मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार, एगारकुण्ड बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार साथ कई अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि भू – धसान की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों ने भू- धसान के दौरान कई के दबे होने की आशंका व्यक्त की थी। भू- धसान सिर्फ सड़क पर ही नही हुआ बल्कि अगल बगल की भी जमीनें धंस गई थी। यह तो संयोग था कि कोई बड़ी घटना नही घटी। घटना के कुछ समय पूर्व ही उक्त सड़क से स्कूली बच्चे स्कूल के लिये निकले थे और बालबाल बच गए। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सड़क के बीच हुए भू- धसान की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, चिरकुंडा थाना प्रभारी अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर भू- धसान की जानकारी ली। साथ ही बीसीसीएल के सीएमडी,सीवी एरिया के जीएम के साथ समन्वय बनाकर माइनिंग रेस्क्यू टीम को जांच में लगाया गया । जांचोपरांत जानमाल की क्षति या हताहत होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला।