बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 6 अक्टूबर को आत्मदाह आंदोलन को बीसीसीएल जीएम इ.एन.एम. के अनुरोध पर स्थगित कर दिया है। जी.एम इएनएम पीके सिन्हा ने एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को आश्वासन दिया कि 8 अक्टूबर को आपकी मांगों को लेकर कोयला भवन में सक्षम अधिकारी के साथ वार्ता करायी जायेगी। इस मामले को लेकर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को सक्षम अधिकारी हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं करेंगे तो उसके बाद हमारी एसोसिएशन बीसीसीएल का ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी। हमलोग बीसीसीएल कुछ ऐसा चीज नहीं मांग रहे हैं जो बीसीसीएल के अधिकारी नहीं दे सकते हैं। हमलोग 35 सालों से इनकी सेवा करते हुए आज ऐसे पड़ाव पर आ गये हैं कि अब कोई दूसरा काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमलोगों को केवल जीने के लिए रोजगार देने की ही मांग कर रहे हैं। ओपेन टेंडर में जिस तरह से पूंजीपति लोग कंपनी द्वारा निर्धारित दर से डेढ़ से दोगुणा रेट की डिमांड कर रहे हैं। हमलोग तो कंपनी के सिडयूल रेट पर ही वाहन चलाने को तैयार हैं। इसके बावजूद भी कंपनी केवल कमिशनखोरी को बढ़ावा देने के लिए ही पूंजीपतियों से वाहन लेना चाह रही है। श्री सिंह ने कहा कि ऐसा कतई नहीं होने दिया जायेगा। पहले से जो इस धंधे में रोजगार चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उनका हक व अधिकार बीसीसीएल अधिकारियों को छिनने नहीं देंगे। गरीब वाहन मालिकों को बेरोजगार करने की जो मंशा बीसीसीएल अधिकारियों ने पाल रखी है, वह भूल जायें तो बेहतर होगा। वरना आने वाले दिनों में बीसीसीएल में ऐसी घटना घटेगी, जो पूरे विश्व में एक याद बनके रह जायेगा। एसोसिएशन ने बीसीसीएल अधिकारियों पर विश्वास करते हुए 6 अक्टूबर 2021 को आयोजित आत्मदाह के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। लेकिन 8 अक्टूबर 2021 को वार्ता में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उसके बाद एसोसिएशन के सदस्य अपनी रोजगार बचाने के लिए पुनः आत्मदाह करने पर विवश हो जायेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही बीसीसीएल के सीएमडी, डीपी, डीटीओपी एवं डीटीपीपी की होगी।