बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में कई विभाग के कर्मचारियों ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। इस धरना में आंगनबाडी सेविका, सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी, योग शिक्षक, डीएमएफटी से कार्यरत कर्मचारी, लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व उप निरीक्षक चिकित्सा कर्मी, पारा मेडिकल’ रोजगार सेवक, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, दैनिक मजदूर, संविदा कर्मी शामिल हुए। संघ के कर्मचारियों ने बताया कि 17 सूत्री मुख्य मांगों को लेकर यह धरना दिया गया। जिसमें मुख्य रुप से पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, सभी लिपिक पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मचारियों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 रुपया की स्वीकृति समेत चतुर्थवर्ग के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति की मांग की गई। वहीं समाहरणालय संवर्गीय लिपिकों के जैसा झारखंड राज्य के सभी विभागों के लिपिकों के लिए प्रोन्नति नियमावली लागू करने की मांग की गई। सभी विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित किया जाए। इस कार्यक्रम में मधुसूदन पासवान अध्यक्ष, नंदलाल गोप जिला मंत्री, संजू कुमार सहाय, नरेश कुमार साव, शिव शंकर राम, रामसागर राम, राम पुकार पासवान, मुनव्वर आलम, सुदन चंद्र राणा, झरी लाल महतो, चंद्रिका प्रसाद, नीलकंठ दास, विजय यादव, सुखदेव गोप, नंदलाल चौहान, विजयकांत पांडे, मनोरंजन कुंभकार, दिनेश हाजाम, करमचंद तूरी समेत सैकड़ों की संख्या में सहिया मौजूद थी।