धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : निरसा थाना अंतर्गत देवीयाना मोड़ स्थित राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर रविवार को यात्रीयों से भरी सवार टेंपो को अज्ञात टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो सवार यात्री बीच सड़क पर छितरा गए। जिसमे एक लगभग 6 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । घटना धनबाद से कोलकता जाने वाले लेन में जीटी रोड पर घटी। जानकर सूत्रों के अनुसार यात्रियों से भरा टेम्पो निरसा की ओर जा रही थी कि द्रुत गति से आ रही अज्ञात टैंकर ने पीछे से टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी, यात्री सड़क पर बिखर गए, एक छह वर्षीय बच्चा मल्लिकडीह का लाल चन्द हासदा के ऊपर टैंकर चढ़ गया। और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। गंभीर रूप से घायल पहाड़ पुर निवासी निसार अंसारी की भी मौत हो गई , अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना स्थानीय लोंगों तत्काल निरसा पुलिस को दी। मौके पर निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने दलबल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। बच्चे के शव को तत्काल अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए, पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच में भेजने की प्रक्रिया में जुट गए। वहीं घायल चार लोग जिसमें कि 2 महिला और दो पुरुष को धनबाद के पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया।