सरबजीत
मैथन-(धनबाद) : मैथन थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर अवर निरीक्षक विनय कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालक मेढा पंचायत के मुखिया मनोज राउत के द्वारा किया गया। बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक तरीके से मनाने की बात कही । अनि विनय कुमार महतो ने कहा कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना या किसी भी प्रकार कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन हर वक्त आप लोगों के साथ मुस्तैदी से खड़ा रहेगा । बैठक में मुख्य रूप से सअनि मधुसूदन महतो, काली पहाड़ी पूर्व मुखिया अजय मुर्मू, काली पहाड़ी उत्तर मुखिया बबलू चौधरी, मेढा ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज राउत, मेढा पंचायत समिति के नैना , पूर्व उप मुखिया पिंटू , प्रेम सिंह, वार्ड सदस्य पंचम यादव, शांति देवी, संजीत , मंटू और शान्ति समिति के सदस्यों के साथ साथ कई पुलिस अधिकारी व जवान भी मौजूद थे।