धनबाद ब्यूरो
कुमारधूबी-(धनबाद) : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कुमारधूबी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी पुरषोत्तम कुमार सिंह ने की। प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। कहा कि पूजास्थल के समीप किसी प्रकार का कोई स्टॉल नही लगेगा, डीजे का इस्तमाल नहीं किया जाएगा, पूजा स्थल के बाहर आकर्षक लाइट का उपयोग नहीं करना है,पूजा पंडाल के अंदर 18 वर्ष की आयु के बच्चो के प्रवेश पर रोक है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से बिना डीजे का होगा। वहीं श्री सिंह ने कहा कि अफवाहों पर नहीं जाना है अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ शिकायत है तो वह अविलंब उन्हें सूचित करेंगे। उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण सड़क जर्जर हो चुकी है उसकी मरम्मती कराई जाए साथ ही लाइट की उचित व्यवस्था की जाए। पूजा से चार दिन पूर्व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाया जाए, पानी और बिजली की व्यवस्था के साथ साथ सफाई पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन शशिकांत दुबे ने किया।मौके पर मधु सिंह, पारुल पांडे, भागवत साव, रंजीत मोदी, मीनाक्षी राय, मो. कलीम, संजय गुप्ता, पप्पू यादव, पूनम मिश्रा, मो. जियाउल, मो. कासिम, आसिफ रहीम, इरफान अहमद खान, नारायण गोराई, मो. मेराज, पलटू समेत अन्य उपस्थित थे।