बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद, हिल कॉलोनी स्थित रनिंग रूम के समीप, शाखा दो कार्यालय में आज ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉ. शिव गोपाल मिश्रा एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशानुसार “रेलवे उत्पाद इकाई एवं मेंटेनेंस डिपो बचाव दिवस” शाखा में पालन किया गया। इस विरोध का मुख्य मांग यह है कि उत्पाद इकाई और मेंटेनेंस डिपो में निजीकरण बंद किया जाए। उपस्थित रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की और यह मांग किया कि उत्पाद इकाई और मेंटेनेंस डिपो में ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाय। मौके पर टीके साह, एके दा, एनके खवास, आरके प्रसाद, एसके महतो, परमेश्वर कुमार, मनोज तिवारी, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार किस्कू, राजीव कुमार, एम मंजेश्वर राव, जेएन मंडल, मिथिलेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, ऋषिकेश प्रसाद राय, आरबी तिर्की, लालजी गोप, कौशल कुमार, प्रभाकर कुमार, रीतलाल गोप, प्रेम सिंह, इंद्रजीत प्रजापति, प्रोडीप्टो सिन्हा, चिंटू कुमार विशाल कुमार, एसके खमारु, सन्नी श्रीवास्तव और विश्वजीत मुखर्जी आदि अन्य शामिल थे।