रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : धनबाद सांसद पीएन सिंह को भाजपा ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष महादेव कुमार ने पूर्वी टुंडी में थाना भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिला अंतर्गत पिछड़ा प्रभावित क्षेत्र टुंडी प्रखंड का विभाजन कर पूर्वी टुंडी प्रखंड का सृजन वर्षों पूर्व किया गया था । प्रखंड बनने के बाद गृह विभाग ने टुंडी थाना का भी विभाजन कर पूर्वी टुंडी का सृजन लगभग 5 वर्ष पूर्व किया था । प्रखंड कार्यालय एवं थाना का मुख्यालय लाटानी है। परंतु थाना का अपना भवन नहीं । वर्तमान में लटानी पंचायत सचिवालय में स्थानीय थाना संचालित होता है ।इससे पंचायत सचिवालय का काम भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही थाना का काम भी सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। पंचायत सचिवालय एवं थाना का अस्थाई भवन लाटानी गांव के बीचो-बीच स्थित है। जिससे लोगों को असुविधा हो रही है।