धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): निरसा थाना अंतर्गत हटिया मोड़ समीप इंडेन गैस एजेंसी एवं इन्सुरेंस कंपनी कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ लगभग 70 हजार के समान एवं जरूरी कागजात की चोरी कर ली गई । भुक्तभोगी इंडेन गैस एजेंसी के मालिक ने बताया कि सुबह उन्हें स्टाफ के द्वारा सूचना मिली कि एजेंसी में चोरी हुई है। उसके बाद वे पहुंचे तो देखा कि एक लेपटॉप, दराज में रखा नगद करीब 30 से 40 हजार रुपये एवं कैमरा जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सब मिलाकर करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में निरसा पुलिस को सूचना दे दी गयी है। निरसा पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।