राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद) : आमाघाटा धनबाद रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के काउंटर से बीती रात करीब 12.30 बजे रुपए की छिनतई कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पेट्रोल पंप कर्मियों ने पकड़ लिया। तीनों धनबाद जिले के तीसरा थाना अंतर्गत बागडिगी कोलियरी के रहने वाले हैं। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए गोविंदपुर थाना में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि पकड़े गए अपराधियों में जुगनू प्रसाद के पुत्र अर्पित कुमार पासवान, उम्र 19 वर्ष, राम अवतार पासवान उर्फ कपिलदेव पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान उर्फ राजा कुमार, उम्र 20 वर्ष तथा इंद्रदेव पासवान के पुत्र विकास कुमार, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। तीनों लाल-काले रंग की जेएच 10 एम/1312 नंबर की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से बाइक में तेल भरवाने के बहाने आए थे। तेल भरने के पूर्व पेट्रोल पंप कर्मियों ने छुट्टे रुपए देने की बात कही। तीनों में गुगल पे से भुगतान करने की शर्त रखी। इसी बात को लेकर बहस होने लगी। अपराध कर्मियों के दो साथी पेट्रोल पंप कर्मियों को बहस में उलझाए रखा तथा एक साथी काउंटर पर रखे रुपये समेट कर भागने लगे। एक पंप कर्मी की नजर पड़ गई और सबों ने मिलकर तीनों को पकड़ लिया। पंप कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुअनि शिव चंदन कुम्भकार एवं पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे तथा तीनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर अर्पित कुमार पासवान के पास से जिओ सिम का एक मोबाइल तथा राहुल कुमार पासवान के पास से जिओ सिम का एक मोबाइल तथा एक हजार दो सौ रुपये नगद बरामद हुआ। पेट्रोल पंप के स्विफ्ट सुपरवाइजर तिलकरायडीह निवासी मंजूर अंसारी के लिखित आवेदन पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 360 अंकित कर भादवि की धारा 392, 412 का मामला दर्ज किया गया है। तीनों अपराधियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। उधर गिरफ्तार युवकों के अभिभावकों ने कहा कि उन लोगों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, तेल भरवाने के बाद वे विवाद को पंप करने में टूल देकर लूट का रूप दे दिया
आरोपी अर्पित कुमार पासवान इस वर्ष मेट्रिक का एग्जाम देगा, इसका पिता आर्मी में है। राहुल कुमार पासवान, बैंक वगैरह का तैयारी कर रहा है, इसका पिता बीसीसीएल में गार्ड है। विकास कुमार उड़ीसा से माइनिंग कर रहा है, उसका यह अंतिम वर्ष है। उसका पिता भी बीसीसीएल एम्पलाई है। यह तीनों दुर्गा पूजा घूमने निकला था। इसी क्रम में गोविंदपुर होते हुए घर जाने की तैयारी में था।
गोविंदपुर थाना में सुबह से ही जमे तीनों आरोपी के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *