रौषण
महुदा-(धनबाद) : कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर पाथरगड़िया एंव कांड्रा पंचायत में तेजस्विनी परियोजना के कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली। कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को पाथरगड़िया एंव कांड्रा पंचायत में तेजस्विनी परियोजना के महिला कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। जो पूरे पाथरगड़िया पंचायत एंव कांड्रा पंचायत के लोगो को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया। कलस्टर समन्वयक बेला कुमारी ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक ही उपाय है टीकाकरण। अगर हम कोरोना का टीका नहीं लिये है तो कभी भी आपको कोरोना होने की संभावना रहती है। आपके टीकाकरण से आपके बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे ओर समाज भी इसलिए टीका जरूर लगवाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समुह के बेला कुमारी, रूपा कुमारी, सुषमा देवी, बॉबी देवी, अष्टमी देवी, प्रीति देवी, पुष्पा देवी, का सराहनीय योगदान रहा।