बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : पुलिस लाइन धनबाद में आज सृजन फाउंडेशन झारखंड के द्वारा ट्रैफिकिंग इन पर्सन बिल 2021 पर एक दिवसीय परिचर्चा बैठक का आयोजन किया गया। सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष पूजा ने कहा कि ट्रैफिकिंग बिल बास्तव में मील का पत्थर साबित होगा, कानून बनने के बाद ट्रैफिकिंग की घटनाओं मे कमी आएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस बिल में कई विशेषताएं है, जैसे ट्रैफिकिंग की बृहद परिभाषा, विभिन्न स्तरों पर समिति कर निर्माण, ट्रैफ़िकर्स के अलावे ड्यूटी बेय्रर्स के लिये भी सजा कर प्रावधान, पूनरवास की प्रक्रिया की स्पष्ट व्यख्या आदि के बारे मे कहा गया है। उसके साथ ही इसमें कई गैप भी हैं। झारखंड मे ट्रैफिकिंग की गंभीरता को देखते हुए यह क़ानून काफ़ी लाभदायक हो सकता है। दोनों सदनों के द्वारा पारित किये जाने के बाद स्वयं सेवी संस्थाओं कर दायित्व है की वे सयुक्त रूपये से इस बिल के गैप को दूर करने के लिए राज्य सरकार को क़ानून के क्रियान्वयन के लिए रुल निर्माण मे सक्रिय योगदान करें। परिचर्चा में बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *