धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर-(धनबाद) : सिटी फ्यूल्स गोविंदपुर में गोलीबारी मामले में गोविंदपुर पुलिस ने रविवार को गायडेहरा निवासी मो. इलियास अंसारी, पिता रमजान अंसारी एवं समीर खान, पिता मो. अली को जेल भेज दिया। हिरासत में लिए गए अन्य दो लोगों को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलियास और समीर खान के खिलाफ उक्त कांड में पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। दोनों विगत 22 दिसंबर से ही जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से मोबाइल संपर्क में थे। सिटी फ्यूल्स के मालिक गुलाम कादिर अंसारी, उनके भाई तथा जिप सदस्य शहनाज परवीन के पति सोहराब अंसारी समेत अन्य लोगों से रंगदारी में स्कॉर्पियो मांगने के मामले में लोकल लिंक का काम कर रहे थे।
निरीक्षक ने बताया कि इन्हीं दोनों ने जेल में बंद अपराधियों को रंगदारी मांगने के लिए उपरोक्त नंबर दिए थे तथा गोली कांड में भी इनकी संलिप्तता थी। गुलाम कादिर अंसारी द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में दोनों को अप्राथमिकी प्राथमिकी अभियुक्त के रूप में साक्ष्य के आधार पर जेल भेजा गया है, इस संबंध में कांड अंकित कर जेल भेजा गया है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बैंक मोड़ थाना के साइबर समीर खान पहले भी जेल जा चुका है और मारपीट तथा रंगदारी मामले में इलियास अंसारी भी जेल जा चुका है। सिटी एसपी आर रामकुमार तथा डीएसपी सरिता मुर्मू ने भी दोनों से पूछताछ की डीएसपी ने बताया कि गोविंदपुर क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले के मंसूबे ध्वस्त कर दिए जाएंगे। इस शांतिप्रिय इलाके में भी हालत में रंगदारी चलने नहीं दी जाएगी।
सिटी फ्यूल्स के मालिक एवं उनके परिवार को पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी। उधर गोलीबारी में घायल पेट्रोलियम डीलर सद्दाम अंसारी को देखने कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल रविवार को सिटी फ्यूल्स पहुंचा तथा गुलाम कादिर सोहराब अंसारी एवं इकबाल अंसारी से मामले की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव सिंह महासचिव संजीव राणा तथा उपाध्यक्ष बृजेश राय एवं रितेश सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा और ज्ञापन देगा धनबाद जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग करेगा। श्री सिंह ने कहा कि निर्भीक होकर व्यापार करने की छूट मिलने से ही पेट्रोलियम व्यापारी आम जनता की सेवा कर सकेंगे।