देवेंद्र

चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा नन्दलाल स्कूल परिसर में लगाये जा रहे अस्थाई सब्जी बाजार में स्थानीय कुछ युवकों द्वारा परिसर के साफ-सफाई के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली का सब्जी विक्रेताओं ने विरोध किया और इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दिया । इसी का नतीजा रहा कि बुधवार को परिसर में काफी कम संख्या में सब्जी विक्रेता द्वारा दुकान लगाया गया, जिसके कारण आमलोगों को परेशानी हुई । जानकार सूत्रों के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय स्तर पर स्कूल परिसर में सब्जी बाजार स्थानांतरित किया गया । स्कूल गेट को खोलने व बंद करने की जिम्मेवारी आसपास के ही एक युवक को दिया गया । उसी युवक द्वारा मंगलवार को सब्जी विक्रेता से साफ-सफाई के नाम पर रुपया मांगा जाने लगा जिसका कुछ दुकानदारों ने विरोध किया तो उसने 12 बजे ही परिसर खाली करने दबाव डाला । विरोध में दुकानदार थाना चले गए। दुकानदारों का कहना था कि जब 2 बजे तक बाजार लगना है तो वे लोग 12 बजे क्यों बंद करेंगे। पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी 2 बजे तक बाजार खोले रखने की बात कही और कहा कि कल से कोई दिक्कत नहीं होगा। मंगलवार सुबह छह बजे तक परिसर का गेट नहीं खुलने के कारण काफी संख्या में सब्जी विक्रेता वापस चले गए । इस बात की सूचना थाना के एक अधिकारी को मिला तो उन्होंने हस्तक्षेप कर गेट खुलवाया उसके बाद दुकान लगना शुरू हुआ । जिसे गेट खोलने व बंद करने की जिम्मेवारी दी गई थी उसे डांट डपटकर चाबी ले लिया गया । उसे सख्त हिदायत दिया गया कि पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। विदित हो कि कोरोना पहली लहर में मुख्य सड़क किनारे लगने वाला सब्जी बाजार स्कूल परिसर में स्थानांतरित किया गया था । उसी आधार पर इस बार बाजार स्थानांतरित किया गया। चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । यदि कोई भी युवक अवैध रूप से वसूली का प्रयास करता है और उसकी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *