धनबाद ब्यूरो

धनबाद : बीबीएमकेयू के तत्वाधान में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय में मंगलवार को कार्यशाला की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुरू में दीप प्रज्वलित कर सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान किया गया। वहीं कार्यशाला की आयोजक प्रोफेसर नमिता गुप्ता ने बताया कि तीन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालय के भी 100 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।कार्यशाला का उद्घाटन वाइस चांसलर कमल जॉन लकड़ा ने की। मालूम हो कि कोविड-19 के वजह से कार्यशाला का आयोजन समय पर नहीं किया जा सका था। जिसके वजह से इस बार देर से आयोजन हो रहा है। इस कार्यशाला में जूलॉजी डिपार्टमेंट, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन के छात्र सम्मिलित हो रहे हैं। कार्यशाला का आयोजन 6 दिन तक चलेगा। कार्यशाला को संबोधित करने के लिए हैदराबाद से एक टीम पहुंची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *