बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : एशियन अस्पताल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर धनबाद क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में धनबाद के अधिकांश डॉक्टर उपस्थित हुए उन्हें एशियन अस्पताल के सेंटर हेड सी. राजन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. ए. के.सिंह , डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. राकेश इंदर सिंह, डॉ.सुशील कुमार, डॉ. गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने डॉ. प्रो. प्रतिभा राय, डॉ. प्रो.एस.एस.दास. डॉ. प्रो. शैलेंद्र कुमार, डॉ. प्रो. ए.के. ठाकुर, डॉ. प्रो.आर के सिन्हा, डॉ.आशा रानी डॉ. उमाशंकर, डॉ.एन.के.सिंह डॉ.जोगिंदर सिंह, डॉ.ए.एम.राय समेत अन्य डॉक्टरों को समाज में लंबे समय से अपने महत्वपूर्ण चिकित्सीय योगदान तथा लोगों की विभिन्न बीमारियों के लिए दिन रात सेवा करने के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी डॉक्टरों ने इस संध्या का आनंद उठाया। एकत्रित हुए मंच पर डॉक्टरों ने अपनी अपनी चिकित्सा के विभिन्न मुद्दों पर वक्तव्य दिया साथ ही कार्यक्रम के अंत में डॉक्टरों ने संगीत वाद्य यंत्र खुद बजाएं तथा पुराने गाने खुद गुनगुनाए कार्यक्रम के दौरान आपस में चिकित्सीय मुद्दों पर चर्चा हुई और लोगों की आजीवन सेवा करने की शपथ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। डॉक्टर्स डे कार्यक्रम में एशियन अस्पताल के सेंटर हेड डॉ. सी. राजन, मार्केटिंग हेड ताजुद्दीन समेत अन्य एशियन अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर्स डे को चार चांद लगाने में लगे हुए थे।