देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पानी विगत तीन दिनों से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में नहीं आ रहा है। दुर्गा पूजा जैसे महापर्व में भी यहां की जनता पानी के लिए प्यासी थी और अगर यही हाल रहा तो आने वाले दीपावली और छठ महापर्व में भी चिरकुंडा की 50 हजार जनता पानी के लिए प्यासी ही रहेगी।पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को चिरकुंडा नगर परिषद के पार्षदों का एक ग्रुप (पार्षद एकता मंच के बैनर तले) जिसमें कुछ पार्षद प्रतिनिधि भी शामिल थे, औचक निरिक्षण के लिए मैथन स्थित इंटेक वेल पहुंच गये और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इसमें पार्षद अभिषेक दास,पप्पू सिंह,सुनीता देवी, प्रदीप गोराई, विजय यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि वरुण दे, मो.जियाउद्दीन, पवन शर्मा, दीनानाथ रविदास,सोनू पासवान मुख्य रूप से थे। निरिक्षण के पश्चात पार्षदों ने ये पाया की इंटेक वेल में जो 3 मोटर लगे है उनका एलायमेंट ख़राब होने के कारण मोटर में कम्पन उत्पन्न हो जा रहा है, और पानी सही से सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इंटेक वेल के कर्मचारियों से पता चला कि प्रत्येक मोटर को बनवाने में 10-10 हजार रूपए का खर्च आएगा, जिसकी जानकारी नगर परिषद के पदाधिकारीयों को दे दिया गया है। परंतु नगर परिषद के पदाधिकारियों के बेरुखी के कारण चिरकुंडा की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है जो कि काफ़ी खेद का विषय है। पार्षद एकता मंच इसकी कड़ी निंदा करती है।