देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : ट्रक लोडर मजदूरों के रोजगार के सवाल पर रविवार को भाकपा माले व झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन की बैठक जुनकुदर कांटा के समीप संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित नेताओ ने कहा कि बीसीसीएल एरिया- 12 के सैंकड़ो ट्रक लोडर करीब 30 वर्षों से ट्रक लोड कर अपने परिवार का भरन पोशन कर रहे थें। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति व ठेकाकरण के कारण पूरे कोयला क्षेत्र में ट्रक लोडर मजदूरों का रोजगार समाप्त हो रहा है। वर्तमान में कोल इंडिया के रोड सेल बंद करने का फरमान आया है। जिससे बचा-खुचा लोडिंग का काम भी बंद हो जाएगा और ट्रक लोडर परिवारों की दाल रोटी बंद हो जाएगी। इन्ही सभी समस्याओं को लेकर झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने 9 सूत्री मांग पत्र पर 14 सितंबर को लायकडीह कैम्प कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया था। उस दौरान परियोजना पदाधिकारी एन. के. सिंह ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर वार्ता करवाएंगे। लेकिन अब तक कोई संज्ञान नही लिया गया। इसलिए भाकपा माले व झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने 9 सूत्री मांग पत्र पर 21 अक्टूवर को बीसीसीएल एरिया – 12 का ट्रासपोर्टिंग बंद का आह्वान किया गया। जिसकी लिखित जानकारी संबंधित अधिकारी को पूर्व में ही दे दी गई है। इस अवसर पर सीएमडब्लूयू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद राज्य कमेटी सदस्य नागेन्द्र कुमार, नकुलदेव सिंह, मनोरंजन मल्लिक, सत्येन्द्र चौहान, मुन्ना चौहान, राजू चौहान, देवेन्द्र चौहान, जमाल अंसारी, नोरेन राखा, तपन, सपन पांडे, निर्मल मल्लिक, साधु चौहान, धानू देवी, सपीना देवी,चिन्ता, मीना आदि लोग शामिल थे।